Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशीनगर में पत्रकार की गला रेतकर निर्मम हत्या Kushinagar News

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 11 Oct 2019 08:47 AM (IST)

    कुशीनगर जिले में एक पत्रकार की गला रेत कर हत्‍या कर दी गई। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

    Hero Image
    कुशीनगर में पत्रकार की गला रेतकर निर्मम हत्या Kushinagar News

    कुशीनगर, जेएनएन। कुशीनगर जिले में एक पत्रकार की गला रेत कर हत्‍या कर दी गई। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। हत्‍या से पूरे क्षेत्र में सनसनी है। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्‍थल का दौरा कर हत्‍यारों को शीघ्र पकड़ने का आश्‍वासन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ने किया घटनास्‍थल का मुआयना

    कुशीनगर के हाटा क्षेत्र में गांव सिकटिया के टोला बनटोलवा निवासी पत्रकार 55 वर्षीय राधेश्याम शर्मा की गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे दुबौली गांव के निकट सुनसान जगह पर अज्ञात बदमाशों ने गला रेत कर हत्या कर दी। सड़क किनारे शव देख कुछ मजदूर शोर मचाते हुए गांव की ओर भागे और ग्रामीणों को सूचना दी। हत्‍या की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। एसपी विनोद कुमार मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र पर्दाफाश का निर्देश दिया।

    पुरानी रंजिश में हत्‍या की आशंका

    हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन पुलिस आशंका जता रही है कि पुरानी रंजिश हत्‍या की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद हत्‍या के कारणों का पता चल सकेगा। राधेश्याम शर्मा एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के साथ साथ एक निजी विद्यालय में शिक्षक भी थे। रोज की भांति सुबह लगभग आठ बजे वह बाइक से अपने विद्यालय अंजुमन बालिका इंटर कालेज सोहसा पटृटी गोसी जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना घटी।

    शीघ्र पकड़े जाएंगे हत्‍यारे : एसपी

    घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल कमलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। एसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली और कोतवाल को जरूरी निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि घटना से जुड़े कुछ तथ्य सामने आए हैं, छानबीन की जा रही। जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा।